Shok Sandesh -शोक संदेश,भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी

Shok Sandesh श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी – जैसा की हम जानते है की जब इंसान ने जन्म लिया है तो उसकी मृत्यु भी अवश्य है, उसको कोई नही टाल सकता है, क्यूंकि यह रीति ऊपर से ही है |

Shok Sandesh श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी

Shok Sandesh श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी

कई बार हमरे साथ ऐसा होता है की हम अपने दोस्त, भाई, बहन फॅमिली मेंबर आदि में से किसी की कदर नहीं करते लेकिन जब वह इंसांन हमें दूर या हमारी ज़िन्दगी से चला जाता है तो उसकी कदर हमें महसूस होती |

अगर आपके भी Friends/Lover, Sister/Brother Father/Mother, Grandfather/Grandmother आदि की मृत्यु हो गई है, और आप शोक सन्देश shok sandesh in hindi देख रहे है तो आप सही जगह है |

शोक संदेश / Shok Sandesh– श्रद्धांजलि SMS/shradhanjali sandesh in hindi/सांत्वना सन्देश

क्यूंकि आज के इस लेख में हम आपको मृत्यु के बाद शोक संदेश, Shradhanjali Messages in Hindi Font, मृत्यु पर शोक संवेदना, RIP Messages in Hindi, आकस्मिक निधन पर शोक सन्देश, Condolence Messages in Hindi For Grandfather, भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी, भावपूर्ण श्रद्धांजलि फोटो, Death Shradhanjali Messages in Hindi, निधन पर शोक व्यक्त SMS आदि का विशाल संग्रह जिन्हे आप व्हाट्सप्प फेसबुक आदि पर शेयर करके अपने दुःख प्रक कर सकते है |

  • जिंदगी स्टेटस लाइन, Life Status In Hindi
  • Condolence Message in Marathi | मराठी शोक सन्देश
  • Good Friday Wishes in Hindi

शोक संदेश -Shok Sandesh

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।

हालांकि कोई भी शब्द वास्तव में आपके द्वारा सहन
किए जाने वाले दुःख को कम नहीं कर सकता है,
बस यह जान लें कि आप हर विचार और प्रार्थना
में बहुत करीब हैं।

प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं
जो हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना !

शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना।
एक दोस्त,
एक बेहतरीन लड़की के लिए मेरे आंसू बह रहे हैं।
भगवान उसकी आत्मा को शांति दे !

ईश्वर से बड़ा कोई नहीं
उनकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं
क्युकी जीवन और मृत्यु सब उनके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे …. ॐ शान्ति !

दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे !

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे !

“नाम” जी के का निधन सुन कर गहरा दुःख हुआ.
उनका इस तरह से हम सभी को छोड़ के जाना
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को शक्ति प्रदान करें !

उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को संबल प्रदान करें !

वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे.
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शांति ॐ

Shok Sandesh-शोक संदेश भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी 

  • जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है, मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है … हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें
  • बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है, भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है जो उसे सबसे प्यारा लगता है।
  • जख्म तो वक्त से साथ भर ही जायेंगे, लेकिन आप वापिस कैसे लौट कर आयेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।
  • आज वो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन, हमें भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह उनकी आत्मा को शांति दे।
  • भले समय ने तुम्हें हमेशा के लिए मुझसे दूर कर दिया है … मैं तुम्हें याद करता रहूंगा .. जब तक मेरी सांसें चलेंगी तब तक।
  • रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई…. बहुत याद आओगे दोस्त
  • हमारी गहरी संवेदनाएं सहानुभूति के साथ, हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं … (bhavpurna shradhanjali)
  • हालांकि कोई शब्द उनके व्यक्तित्व को उजागर नहीं कर सकता और कोई शब्द आपके दुःख को बयां नहीं कर सकता आप स्वयं को बिलकुल भी अकेला न मानें आप हमारें हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।
  • होनी को कौन टाल सकता हैं, ईश्वर की इच्छा के सामने इंसान बेबस होता हैं, आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले।
  • जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं, तो समय रुकता प्रतीत होता है..  भगवान आपकी माताजी की आत्मा को शांति दे , हम सदैव आपके साथ रहेंगे !
  • ईश्वर जो भी करता है उसके पीछे कोई ना कोई कारण छिपा होता है, हो सकता है कि इस बार ईश्वर ने आपकी माँ के लिए निर्णय लिया हो, ताकि वह आराम कर सके, इसलिए उन्हें अपने पास बुला लिया ईश्वर आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें. … ॐ शांति ॐ
  • मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं, यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं. हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। (bhavpurna shradhanjali)

शोक संदेश – RIP Messages in Hindi/ Shok Sandesh

  • हालांकि कोई शब्द वास्तव में आप को खोने में मदद नहीं कर सकता है , बस जानते हैं कि आप हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं
  • दुनिया से जाने वाले जाने चले जाते हैं कहां, कैसे ढूंढे कोई उनको नहीं मिलते उनके कदमों के निशां … RIP
  • हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
  • आपकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता है, हमेशा आपकी याद आयेगी … RIP भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
  • दुनिया को छोड़ना हमारे हाथ में नहीं है .. लेकिन उनकी मृत्यु के बाद हम उनके मन की शांति के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।
  • दिवंगत की आत्मा अब अमर हो गई … भगवान उस मृत आत्मा को शांति प्रदान करें …
  • यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन है … ईश्वर उनके परिवार को ये कष्ट सहने की शक्ति दे।
  • जीवन साक्षात है , और प्रेम अमर है , और मृत्यु केवल एक सीमा है , और एक सीमा कुछ भी नहीं है , बस हमारी दृष्टि की सीमा है |
  • मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है , लेकिन उनका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा , हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं और आप और आपके परिवार के लिए हम इमानदारी से संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं |
  • यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है , मेरे आंसू रुक नहीं रहे हैं , आपकी माता जी की आत्मा को शांति मिले , हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं |
  • होनी को कौन टाल सकता है , ईश्वर की इच्छा के सामने इंसान बेबस होता है , आपकी माता जी की आत्मा को शांति मिले , ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको धैर्य , शक्ति दे |

शोक संदेश  Shok Sandesh : तो दोस्तों यह थे कुछ Condolence Message In Hindi/shok sandesh in hindi या फिर कहे श्रद्धांजलि मैसेज , शोक संदेश इत्यादि जिनका उपयोग आप किसी के माता-पिता या फिर रिश्तेदार या फिर किसी अपने दोस्त के गुजर जाने के समय पर उनके परिवार वालों को साहस और शक्ति प्रदान करने के लिए सेंड कर सकते हैं या फिर अपना शोक व्यक्त कर सकते हैं |

Related Tags: Shok Sandesh श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी

Leave a Comment